राजौर के धांगरी में हिंदुओं का कत्लेआम करने वाले दहशतगर्दों को सेना चुन-चुनकर मार रही है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। यहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिन दहशतगर्दों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है, वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। इस दौरान कुछ आतंकियों के फरार होने की आशंका है। सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
टाटा मूमो टैक्सी से आए थे आतंकी
मिली जानकारी के अनुसार नाके पर मुस्तैद जवान आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान वहां एक टाटा मूमो टैक्सी आई। जवानों ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुकी। तभी टैक्सी में बैठे आतंकियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया। जिसका जवानों ने मुंहतोड़ा जवाब दिया। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे दहशतगर्द
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है। दोनों दहशतगर्द आतंकी प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। दहशतगर्दों की गोलीबारी में दो स्थानीय लोग भी घायल गए हैं।
राजौरी के धांधरी में आतंकवादियों ने हिंदुओं के परिवार में गोलियां बरसाई थीं। इस गोलीबारी में छह हिंदुओं की मौत हो गई थी, वहीं 14 लोग घायल हो गए थे। दूसरे दिन गांव में ही एक आईईडी विस्फोट में दो चचेरी बहनों की मौत हो गई थी।