दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 17 जनवरी को रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दाखिल पूरक चार्जशीट पर सुनवाई टाल दी। स्पेशल जज शैलेंद्र मलिक ने चार्जशीट पर अगली सुनवाई 20 जनवरी को करने का आदेश दिया।
न्यायालय ने पूरक चार्जशीट की प्रति पिंकी ईरानी के वकील को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ईओडब्ल्यू ने पूरक चार्जशीट में पिंकी ईरानी को आरोपी बनाया है। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष एक्ट्रेस नोरा फतेही, चाहत खन्ना, निक्की तंबोली और मॉडल सोफिया सिंह के दर्ज बयानों को आधार बनाया है।
यह भी पढ़ें – हिंदुओं की हत्या का बदला, सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर
यह है मामला
ईडी ने न्यायालय को बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर ने स्वीकार किया था कि 57 करोड़ अदिति सिंह से लिये थे, लेकिन जांच में पाया गया कि उसने 80 करोड़ लिये थे। सुकेश ही इस मामले का मास्टरमाइंड है। इस मामले में उसने अदिति सिंह को पहला फोन लैंडलाइन से किया था। ईडी ने कहा कि सुकेश ने बताया कि इस पैसे से गाड़ी, लग्जरी आइटम और गिफ्ट खरीदे गए।