पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा होगा खास, मुंबई को देंगे कई बड़े उपहार

प्रधानमंत्री मोदी 20वें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन करेंगे। पीएम भांडुप मल्टीस्पेशियलिटी म्युनिसिपल अस्पताल, सिद्धार्थ नगर अस्पताल, ओशिवारा मैटरनिटी होम के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे।

144

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी 38,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई मेट्रो रेल लाइन 2ए और 7 प्रदेश को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी मुंबई में सात सीवेज शोधन संयंत्रों, सड़क कंक्रीटीकरण परियोजना और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

मुंबई मेट्रो 2ए और 7 का करेंगे उद्घाटन
पीएमओ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में लगभग 38,800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 19 जनवरी की शाम को मुंबई पहुंचेंगे। इसी दिन शाम करीब पांच बजे मुंबई में कई विकास पहलों का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 6:30 बजे 12,600 करोड़ रुपए की मुंबई मेट्रो की दो लाइनों 2ए और 7 का उद्घाटन करेंगे। दहिसर ई और डीएन नगर (येलो लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 2ए लगभग 18.6 किमी लंबी है, जबकि अंधेरी ई- दहिसर ई (रेड लाइन) को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन 7 लगभग 16.5 किमी लंबी है। प्रधानमंत्री ने 2015 में इन लाइनों की आधारशिला रखी थी।

ये भी पढ़ें- भारत के साथ तीन युद्धों से पाकिस्तान ने सीखा सबक? शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को भेजा ये संदेश

सात सीवेज शोधन संयंत्रों का करेंगे शिलान्यास
पीएम मोदी मुंबई 1 मोबाइल ऐप और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (मुंबई 1) की भी शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी लगभग 17,200 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सात सीवेज शोधन संयंत्रों का शिलान्यास करेंगे। ये सीवेज शोधन संयंत्र मलाड, भांडुप, वर्सोवा, घाटकोपर, बांद्रा, धारावी और वर्ली में स्थापित किए जाएंगे। जिनकी संयुक्त क्षमता लगभग 2,460 एमएलडी होगी।

हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री 20वें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना का उद्घाटन करेंगे। पीएम मुंबई में तीन अस्पतालों अर्थात 360-बिस्‍तरों वाले भांडुप मल्टीस्पेशियलिटी म्युनिसिपल अस्पताल, 306 बिस्‍तरों वाले सिद्धार्थ नगर अस्पताल, गोरेगांव (पश्चिम) और 152 बिस्‍तरों वाले ओशिवारा मैटरनिटी होम के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री मुंबई की लगभग 400 किलोमीटर सड़कों को पक्‍का करने के लिए सड़क निर्माण परियोजना शुरू करेंगे। यह परियोजना लगभग 6,100 करोड़ रुपए की लागत से विकसित की जाएगी।

सीएसएमटी के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के पुनर्विकास की भी आधारशिला रखेंगे। टर्मिनस के दक्षिणी विरासत नोड से भीड़ को कम करने, सुविधाओं में वृद्धि करने, बेहतर बहु-मोडल एकीकरण और विश्व प्रसिद्ध प्रतिष्ठित अनुप्रतीकात्‍मक ढांचे के प्राचीन गौरव को संरक्षित एवं बहाल करने के लिए पुनर्विकास योजना बनाई गई है। परियोजना का कार्य 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा, प्रधानमंत्री पीएम स्वनिधि योजना के तहत एक लाख से अधिक लाभार्थियों के स्वीकृत ऋणों का हस्तांतरण भी शुरू करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.