क्या विदेश भागना चाहते थे नवाब मलिक के बेटा-बहू? कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

फराज मलिक पर पहले भी धमकी देने और संपत्ति खरीद में अनियमितताओं का आरोप लगता रहा है। कुछ प्रकरणों में मामला दर्ज हुआ है। फराज के पिता नवाब मलिका आतंकी दाऊद से साठगांठ कर भूखंड खरीदी और मनी लॉंन्डरिंग का आरोप है, इस प्रकरण में नवाब जेल में हैं।

143

एनसीपी नेता नवाब मलिक अभी भी हिरासत में हैं। इस बीच उनका बेटा और बहू भी जालसाजी के प्रकरण में फँस गए हैं। इस प्रकरण में आरोप है कि, दोनों ने नकली कागज के आधार पर विजा प्राप्त करना चाहते थे। जिससे प्रश्न उठने लगा है कि, क्या विदेश भागना चाहते थे दोनों।

मुंबई पुलिस की विशेष शाखा ने कुर्ला पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। जिसमें नकली विवाह प्रमाण पत्र जमा करने का मामला पंजीकृत किया गया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और महाविकाल आघाड़ी सरकार में मंत्री रहे नवाब मलिक के बेटे का नाम फराज मलिक और बहू का नाम हैमलिन है। फराज इसके पहले भी विवादों पर रहा है, उसके विरुद्ध कुर्ला पुलिस थाने में पहले भी अदखल पात्र प्रकरण पंजीकृत हो चुके हैं।

क्यों हुआ विदेश भागने का शक?
फराज मलिक ने फ्रांन्सिसी महिला हैमलिन से विवाह किया है। उन दोनों ने विदेश जाने के लिए विजा आवेदन किया था। आरोप है कि इस आवेदन में दोनों के विवाह का नकली कागज जमा करवाया गया था। जो जांच के लिए संबंधित देश के दूतावास से मुंबई पुलिस की विशेष शाखा (पासपोर्ट जांच विभाग या ‘ग’ शाखा) के पास भेजा गया था। इस संदर्भ में पुलिस ने जब महानगर पालिका से पूछा कि क्या उन्होंने फराज और हैमलिन के विवाह का प्रमाण पत्र जारी किया है तो मनपा ने नकार दिया। जिसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष शाखा ने कुर्ला पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (जालसाजी) 465, 468, 471 (नकली कागज) 34 (सह) और धारा 14 व विदेशी व्यक्ति अधिनियम 1946 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें – पाकिस्तानी ड्रोन में चीनी हथियार, बीएसएफ ने बड़ी साजिश की नाकाम

होगी गिरफ्तारी
फराज मलिका और हैमलिन के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में कई आरोप गंभीर स्वरूप के हैं, जिनमें धाराएं गैर जमानती हैं। जिसके कारण आशंका व्यक्त की जा रही है कि, नवाब मलिक का बेटा और बहू कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.