पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया का एक ऐसा रिपोर्टर गिरफ्तार हुआ है, जो केरल में समाज विरोधी विध्वंसकारी गतिविधियों की योजना में शामिल था। मंगलवार को एनआईए ने पीएफआई से संबंधित संशयितों के यहां छापेमारी की थी।
एनआईए से प्राप्त जानकारी के अनुसार पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) समाज में विद्वेष उत्पन्न करनेवाली गतिविधियों में सम्मिलित था। इस कार्य को उसके सदस्य, पदाधिकारियों के माध्यम से किया जा रहा था। एनआईए द्वारा गिरफ्तार रिपोर्टर पीएफआई से संलग्न था और वह केरल में सक्रिय दूसरे धर्म के नेताओं की जानकारियां इकट्ठा करने का कार्य करता था। आरोप है कि, रिपोर्टर यह जानकारी पीएफआई के हिट स्क्वॉड को देता था। रिपोर्टर का नाम मोहम्मद सादिक है और वह मन्नेझाथू थाटा का रहनेवाला है। उसकी गिरफ्तारी कोल्लम जिले से हुई है।
इस्लामी सत्ता स्थापना का षड्यंत्र
पीएफआई का नेटवर्क युवकों को आतंकी संगठनों से जुड़ने के लिए प्रेरित करता था। इसमें लश्कर ए तोयबा (एलईटी), इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया (आईएसआईएस) या दैश और अलकायदा का नाम शामिल है। इसके माध्यम से देश में दूसरे धर्म के लोगों पर जिहाद के नाम हमला करना शामिल था। पीएफआई देश में इस्लामी सत्ता स्थापन करना चाहता था।
ये भी पढ़ें – क्या विदेश भागना चाहते थे नवाब मलिक के बेटा-बहू? कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
रिपोर्टर को दी थी बड़ी जिम्मेदारी
पीएफआई ने मोहम्मद सादिक नामक युवक को रिपोर्टर बनाया था। वह केरल में दूसरे धर्म के प्रमुख व्यक्तियों की जानकारियां इकट्ठा करता था। इस जानकारी को पीएफआई के हिट स्क्वॉड को दी जाती थी। जिसके द्वारा इन नेताओं पर हमले करने की योजना थी।