नड्डा ने ममता बनर्जी पर बोला हमला, बंगाल में जंगलराज के खात्मे के लिए किया ये वादा

बंगाल में ममता शासन के दौरान बदहाली का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश में 3.7 करोड़ पक्के मकान बनाकर लोगों को दिए गए हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में आवास योजना का पैसा ममता दीदी के लोग खा गए।

140

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 19 जनवरी को पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बेथुआडहरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा है कि दीदी ने पश्चिम बंगाल को जंगलराज में तब्दील कर दिया है और भाजपा यहां सरकार बनाकर जंगलराज को जरूर खत्म करेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल किले से संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि हम भ्रष्टाचारियों को छोड़ेंगे नहीं, जेल में डालेंगे। वही बंगाल में होगा। यहां जंगलराज खत्म होगा और कमल खिलेगा।

बदल रही है भारत की तस्वीर और तकदीर
नड्डा ने कहा कि देश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। पहले भारत दुनिया में मांगने वाले देशों की सूची में था और आज देने वाले देशों की सूची में अग्रणी है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नीतियों के बदलाव की वजह से संभव हुआ है। सभा में आए लोगों के मुंह पर मास्क नहीं होने का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और चीन कोरोना से लड़ रहे हैं लेकिन यह बदलता भारत है, जहां इतनी बड़ी महामारी को हमने ना केवल मात दी, बल्कि दुनिया को वैक्सीन उपलब्ध करवाया।

कोरोना काल में केंद्र की उपलब्धियों का किया जिक्र
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पल्स पोलियो के इलाज में भारत को 30 साल लग गए लेकिन कोरोना संकट के समय नौ महीने के भीतर भारत ने 200 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन बनाया और आज हम दुनिया भर के 100 देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं। इनमें से 50 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दिया जा रहा है। उन्होंने यूपीए शासन का जिक्र करते हुए कहा कि उनके शासन में देशभर में भ्रष्टाचार था। हम दुनियाभर में 10वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे लेकिन भारत तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।

आवास के पैसे खा गए दीदी के लोग
पश्चिम बंगाल में ममता शासन के दौरान बदहाली का जिक्र करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे देश में 3.7 करोड़ पक्के मकान बनाकर लोगों को दिए गए हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में आवास योजना का पैसा ममता दीदी के लोग खा गए। यहां शौचालय का पैसा आया लेकिन वह भी खा गए। 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना जो गरीबों को रोजगार देने के लिए है उसमें भी तगड़ा भ्रष्टाचार है और केवल अपनी पार्टी के लोगों का नाम लिखकर इस योजना का फंड गबन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर बड़ा हादसा, ओवरहेड तार के संपर्क में आए सेना के कई जवान

केंद्र के पैसे की लूट
नड्डा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी पैसा भेजते हैं और यहां आते ही वह पैसा घोटाला हो जाता है। इनकी हिम्मत देखिए, चोरी भी करती हैं और सीनाजोरी भी। उन्होंने आम लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप कमल का बटन दबाइए। बंगाल में भाजपा को लाइए। बड़ा से बड़ा भ्रष्टाचारी जेल के अंदर होगा।

इससे पहले जेपी नड्डा ने नदिया जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में पूजा अर्चना की। वह 18 जनवरी की रात को ही पश्चिम बंगाल चले आए थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.