इंस्टाग्राम पर लड़की से बात करने को लेकर छात्रों के दो गुटों भिड़ंत! फिर क्या हुआ, जानिये इस खबर में

इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बात करने के लेकर दो अलग-अलग स्कूलों में 12वीं कक्षा के छात्र आपस में भिड़ गए। पहले एक छात्र ने दूसरे की पिटाई कर दी।

126

दिल्ली के शाहदरा जिला के आनंद विहार में इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बात करने के लेकर दो अलग-अलग स्कूलों में 12वीं कक्षा के छात्र आपस में भिड़ गए। पहले एक छात्र ने दूसरे की पिटाई कर दी। पीड़ित 18 जनवरी को जब बातचीत करने पहुंचा तो आरोपित ने चाकू निकालकर उसकी कमर में घोंप दिया। वारदात के बाद आरोपित वहां से फरार हो गया।

गंभीर हालत में 17 वर्षीय छात्र को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आनंद विहार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित लड़के और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है। आनंद विहार थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से मामले की जांच कर रही है।

यह है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्र परिवार के साथ शाहदरा के मुकेश नगर इलाके में रहता है। वह पास के झिलमिल कालोनी स्थित स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है। पीड़ित इंस्टाग्राम पर एक लड़की से चैट करता था। इसी लड़की से सूरजमल विहार स्कूल में पढ़ने वाला 12वीं कक्षा का एक और छात्र भी बात करता था। वह पीड़ित को लड़की से दूर रहने के लिए कहा था।

इसके लिए कई बार आरोपित ने उसे धमकाया भी। लेकिन पीड़ित ने लड़की से बातचीत करना बंद नहीं किया। आरोप है कि 16 जनवरी को आरोपी छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित की पिटाई कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गए। पीड़ित ने किसी को वारदात के बारे में नहीं बताया। इस बीच बुधवार को वह अपने साथियों के साथ मिलकर बातचीत के लिए सूरजमल विहार पहुंचा।

वहां वह आरोपित छात्र से बातचीत कर ही रहा था कि आरोपी ने चाकू निकालकर पीड़ित की कमर पर घोंप कर दिया। चाकू लगते पीड़ित दर्द से तड़पने लगा। इस बीच आरोपी वहां से फरार हो गए। बाकी लड़कों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जख्मी हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।

पुलिस कर रही है लड़कों की तलाश
पुलिस ने बाकी लड़कों का बयान लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पकड़े जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह बालिग हैं या नाबालिग। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मामले की जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.