हमें भारत में मिला दो, गिलगित-बाल्टिस्तान से उठी मांग

प्रदर्शनकारियों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें पाकिस्तान सरकार और सेना के विरुद्ध लोगों को नारे लगाते देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारी अपने क्षेत्र को कारगिल के साथ जोड़ने की मांग कर रहे हैं।

170

पाकिस्तान हमेशा कश्मीर का राग अलापता रहता है, लेकिन उसके यहां क्या हो रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर रहे हैं। जमकर विरोध हो रहा है। अब तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग खुद को भारत में मिलाने की मांग करने लगे हैं। पाकिस्तान की सरकार ने इस तरह के विद्रोह के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा। पाकिस्तान की तरफ से यह जानकारी सोशल मीडिया और दूसरे माध्यम से सामने आ रही है, जबकि पाकिस्तान की मुख्यधारा की मीडिया ने ऐसे प्रदर्शन को नजरअंदाज कर दिया है। पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान के लोगों की मांग है कि उन्हें लद्दाख से मिला दिया जाए।

पंजाब छोड़ सभी प्रांत पाक से अलग होने की जता चुके इच्छा
एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिनमें पाकिस्तान सरकार और सेना के विरुद्ध लोगों को नारे लगाते देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारी अपने क्षेत्र को कारगिल के साथ जोड़ने की मांग कर रहे हैं, जो भारत के लद्दाख क्षेत्र में आता है। पंजाब को छोड़ पाकिस्तान के करीब-करीब सभी प्रांत पाकिस्तान से अलग होने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थानः गहलोत पर बरसे पायलट, भ्रष्टाचार को लेकर लगाए ये आरोप

… तब भारत दे सकता है इन प्रदर्शनों का उदाहरण
हालांकि, किसी भी प्रांत ने भारत के साथ विलय की इच्छा नहीं व्यक्त की। लेकिन अब गिलगित बाल्टिस्तान ने भारत में विलय की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, यह पूरे कश्मीर विवाद पर पाकिस्तान के नैरेटिव के लिए घातक साबित हो सकता है। भारत ने अभी तक इस घटनाक्रम पर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है। लेकिन वैश्विक मंचों पर जब पाकिस्तान कश्मीर पर चर्चा का प्रयास करेगा, तब भारत इन प्रदर्शनों को उदाहरण के तौर पर रख सकता है। भारत, सामाजिक कार्यकर्ता और मीडिया लगातार इस क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के दमन, संसाधनों के अन्यायपूर्ण दोहन, महंगाई और बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को सामने लाते रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.