क्या बृजभूषण देंगे इस्तीफा? पहलवानों ने की खेल मंत्री से मुलाकात

यह पूरा मामला बीते दिन 18 जनवरी को तब गर्माया जब महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न और उन्हें परेशान करने का आरोप भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगा।

246

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे कुश्ती खिलाड़ियों ने गुरुवार रात को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और अपनी शिकायतों को लेकर बातचीत की। यह मुलाकात करीब पौने चार घंटे तक चली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। खेल मंत्री से मुलाकात करने वालों में साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और रवि दहिया समेत अन्य पहलवान थे। शुक्रवार यानी आज साढ़े दस बजे खेल मंत्री कुश्ती खिलाड़ियों से फिल मिलेंगे।

लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन जारी
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ कुश्ती खिलाड़ियों का विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की है। वहीं, सूत्रों की मानें तो खेल मंत्रालय की ओर से बृजभूषण सिंह को 24 घंटे में महासंघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा गया है, लेकिन बृजभूषण ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में लगेगा देश का सबसे बड़ा हाउसवेयर और घरेलू उपकरणों का व्यापार मेला, आप भी उठा सकते हैं लाभ

वर्तमान अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग
दरअसल, यह पूरा मामला बीते दिन 18 जनवरी को तब गर्माया जब महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न और उन्हें परेशान करने का आरोप भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगा। इस आरोप को लेकर देश के दिग्गज पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया, जो तीसरे दिन भी जारी है। खिलाड़ियों की स्पष्ट मांग है कि वर्तमान अध्यक्ष को पद से हटाया जाए और किसी खिलाड़ी को ही महासंघ का अध्यक्ष बनाया जाए। वहीं, महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए गए हैं।

बृजभूषण शरण सिंह ने इस्तीफे से किया इंकार
बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगे आरोपों को साजिश बताया है और कहा है कि अगर आरोप साबित होते हैं तो वे फांसी पर भी लटकने को तैयार हैं। सूत्रों की मानें तो खेल मंत्रालय की तरफ से बृजभूषण सिंह को महासंघ के अध्यक्ष पद से 24 घंटे में इस्तीफा देने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि अगर वो पद से खुद नहीं हटते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा। जबकि बृजभूषण सिंह ने फिलहाल इस्तीफा देने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.