ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में कार ड्राइव के दौरान सीट बेल्ट हटाने पर माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाने के दौरान अपनी सीट बेल्ट हटा ली थी। डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री सुनक ने थोड़ी देर के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी। उन्होंने यह गलती स्वीकार कर ली है।
ये भी पढ़ें- रूस की नाटो को चेतावनी, पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव बोले- रूस हारा तो…
सीट बेल्ट न लगाने पर इतना है जुर्माना
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन में कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 100 पाउंड का जुर्माना मौके पर दिया जा सकता है। अगर यह विवाद अदालत में जाता है तो जुर्माना बढ़कर 500 पाउंड हो जाता है। ऋषि सुनक के सीट बेल्ट न लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। उनके प्रवक्ता का कहना है कि प्रधानमंत्री सुनक ने एक छोटी सी क्लिप फिल्माने के लिए अपनी सीट बेल्ट हटाई थी। वह अपनी इस गलती को स्वीकार करते हैं, इसके लिए वह दिल से माफी मांगते हैं। ऋषि सुनक का का मानना है कि सभी को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगानी चाहिए।