जी-20 रन में दिखा लोगों का उत्साह, सीएम योगी ने इसे बताया सुअवसर

जी-20 रन (वॉकथान) में इसमें खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्कॉउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चों के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

149

भारत की अध्यक्षता में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रति जागरुकता के लिए आयोजित जी-20 रन (वॉकाथन) में बनारस ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास से फ्लैग ऑफ करके एक साथ चार शहरों लखनऊ, वाराणसी, आगरा और गौतमबुद्ध नगर में जी-20 रन का शुभारंभ किया। इन चार शहरों में जी-20 की बैठकें होने वाली हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी को जी-20 सम्मेलन के आतिथ्य का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इसके जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश की छवि, यहां की संस्कृति, खानपान और डिजिटल यूपी को प्रदर्शित करने का अवसर मिला है। सीएम योगी ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम के ध्येय वाक्य और एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य के संकल्प के साथ भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।

वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर से शुरू वॉकथान साजन तिराहा, फातमान, मलदहिया पटेल प्रतिमा से होकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गांधी प्रतिमा पर जाकर समाप्त हुआ। राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इस वॉकाथन की शुरुआत की।

लोगों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा
इसमें खिलाड़ी, पीआरडी जवान, स्कॉउट गाइड, व्यापार मंडल, उद्योग, होटल, स्कूली बच्चों के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। खेल विभाग की ओर से आयोजित रैली के पूर्व मानव शृंखला के जरिए सिगरा स्टेडियम में जी-20 के लोगो का अनावरण किया गया। सिगरा रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में युवतियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद वॉकथान की शुरुआत हुई। पूरे रास्ते में पीएसी बैंड पर देशभक्ति धुन बजाई गई।

यह भी पढ़ें – सेना को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ के कुछ दिन बाद ही इस आतंकवादी के भतीजों को किया ढेर

स्वयंसेवी संस्थाओं की भी ली जाएगी मदद 
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए काशी में होने वाले आयोजनों को भव्य रूप देने की तैयारी चल रही है। नगर निगम की ओर से नौ मार्गों के 18 तिराहे और चौराहों की डिजाइन फाइनल कर दी गई है। यहां पर जी-20 थीम पर सजावट के कार्य कराए जाएंगे। पूरी डिजाइन जी-20 थीम पर है। इसमें 20 देशों के झंडे भी लगाए जाएंगे। कहीं पर हरियाली तो कहीं पर आकर्षक लाइटिंग लगेगा। इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.