तेल कंपनियों ने सोमवार यानी 23 जनवरी को पेट्रोल डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। नई कीमतों के अनुसार सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
ये भी पढ़ें- इजराइल में सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, यह है वजह
अन्य शहरों की बात करें तो दिल्ली से सटे नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 97.18 रुपए और डीजल का भाव 90.05 रुपए प्रति लीटर है। पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए लीटर है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए प्रति लीटर है।
Join Our WhatsApp Community