मोतिहारी पुलिस का विशेष अभियान, इतने लोगों को किया गिरफ्तार

जिले के नकरदेई, पचपकडी, रामगढ़वा, संग्रामपुर और भेलाही में देशी शराब विनिर्माण, आपूर्ति और वितरण के अड्डों पर छापामारी करते हुए नकरदेई व भेलाही में 90 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार किये गए।

221

बिहार के मोतिहारी में पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इस अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में 102 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मघनिषेध अभियान के तहत 90 लीटर शराब बरामद की गई साथ ही तकरीबन एक हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक (एसपी) कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पटना के सोन नदी में दो नावों में आमने-समाने की टक्कर, 12 से अधिक मजदूर लापता

90 लीटर शराब बरामद
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नकरदेई, पचपकडी, रामगढ़वा, संग्रामपुर और भेलाही में देशी शराब विनिर्माण, आपूर्ति और वितरण के अड्डों पर छापामारी करते हुए नकरदेई व भेलाही में 90 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार किये गए। इसके साथ ही मोतिहारी पुलिस ने अपहरण और रंगदारी के मामले का तकनीकी अनुसंधान के आधार पर दो घंटे में ही सफल उद्भेदन कर एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करते हुए अपहृत को सकुशल मुक्त कराया गया। बताया गया कि पुलिस विभिन्न कांड का उद्भेदन गुणवत्तापूर्ण तकनीकी अनुसंधान से कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.