बालासाहेब ठाकरे तैलचित्र अनावरण: तीन वर्ष बाद शिवसेनाप्रमुख के नाम के आगे लगी वो उपाधि

विधान सभा में तैलचित्र अनावरण पर बालासाहेब के विचारों की गंगा बही।

145

महाराष्ट्र विधान सभा में शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के तैलचित्र का अनावरण किया गया। इस अवसर पर ठाकरे परिवार से तीन सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्मिता ठाकरे, निहार ठाकरे और राज ठाकरे उपस्थित थे, इसके अलावा इस कार्यक्रम में शिवसेना के कई पूर्व नेता उपस्थित थे, लेकिन शिवसेना प्रमुख के राजनीतिक उत्तराधिकारियों में से कोई उपस्थित नहीं था। इस कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने बालासाहेब ठाकरे के साथ कार्य करने का अपना अनुभव साझा किया। जिसमें राज ठाकरे ने कहा कि सवा तीन वर्ष बाद बालासाहेब के नाम के आगे हिंदूहृदय सम्राट की उपाधि लगी है इसका मुझे गर्व है।

विधान सभा में जब शिवसेनाप्रमुख के तैलचित्र का अनावरण हो रहा था, उस समय विधान सभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री समेत कई पदाधिकारी, मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित थे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने अपने भाषण में शिवसेना प्रमुख के साथ व्यतीत अपने समय को उल्लेखित किया। इसके अलावा अन्य नेताओं ने अपने अनुभव साझा किये।

महासागर की तरह थे बालासाहेब – देवेंद्र फडणवीस
बालासाहेब के तैलचित्र के अनावरण कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विचारों को साझा करते हुए कहा कि, बालासाहेब के जीवन के गणित में राजनीति कभी भी लाभ के लिये नहीं थी। उन्होंने राजनीतिक लाभ के लिए राजनीति नहीं की। उनकी राजनीति तत्व के लिए थी इसलिए, देश में उनके नेतृत्व के प्रति एक सम्मान था। बालासाहेब महासागर की भांति थे, अतिशय शांत लेकिन जब आवश्यकता हो तो तूफान से भी संघर्ष करनेवाले थे। बालासाहेब का तैलचित्र यहां लगा है लेकिन, उन्हें इस सभागृह में आने का कभी मोह नहीं हुआ। छगन भुजबल ने जब पार्टी बदली उस समय राज ठाकरे ने तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष का कार्टून बनाया। उस समय आर.आर पाटील ने विधान सभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया था। उस समय विशेषाधिकार समिति ने निर्णय लिया कि, कार्टून बनानेवाला कोई भी हो, इस प्रकरण में मुख्य संपादक को बुलाना चाहिये। लोकतंत्र में निष्ठा रखनेवाले बालासाहेब ठाकरे उस समय स्वत: समिति के समक्ष उपस्थित हुए। विशेषाधिकार समिति ने उन्हें सजा सुनाई, जिस पर तत्कालीन मुख्यमंत्री शरद पवार ने विधान सभा में प्रस्ताव लाया और सजा वापस ले ली गई।

ये भी पढ़ें – अंडमान-निकोबार के 21 द्वीपों को मिली नई पहचान, पीएम मोदी ने इन परमवीर चक्र विजेताओं पर रखें नाम

विरासत वस्तु की होती है विचारों की नहीं – राज ठाकरे
राज ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के साथ बिताए अपने अनुभवों को चिर परिचित अंदाज में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि बालासाहेब के रूप में मैंने कई रूप देखे हैं। जिसमें परिवार का सदस्य, व्यंग चित्रकार और पक्ष प्रमुख। बिना किसी का नाम लिये यह स्पष्ट कह दिया कि, विरासत वस्तु या भौतिक होती है जबकि, विचारों की कोई विरासत नहीं होती। मेरे पास जो विरासत आई है वह विचारों की है। बाबरी विध्वंस की परिस्थिति बताते हुए उन्होंने कहा कि, भाजपा वाले कह रहे हैं कि, वहां शिवसैनिक होंगे। इस पर बालासाहेब ने उत्तर दिया कि, यदि वहां शिवसैनिक होंगे तो मुझे अभिमान होगा। बालासाहेब हिंदुत्य की जिम्मेदारी लेनेवालों में से थे। उनके रूप में मैंने एक विलक्षण व्यक्तित्व देखा था। उनके साथ रहकर मैंने चीजें देखी इसलिए अपनी पार्टी खड़ी कर पाया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.