उत्तर प्रदेश के मिरजापुर जिले की अहरौरा पुलिस ने जंगल के रास्ते क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाए जा रहे 134 गोवंश बरामद किया है। पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में इस्कॉन मंदिर में फिर तोड़फोड़, लिखे गए भारत विरोधी नारे
तस्कर सलाखों के पीछे
प्रभारी निरीक्षक अहरौरा कुमुद शेखर सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जंगल के रास्ते वध के लिए पैदल ले जाए जा रहे 134 गोवंश को बरामद किया गया है। पुलिस ने चार गौ तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार गौ तस्करों के नाम समशुद्दीन पुत्र शरीफ निवासी डिलाही करमा, गुड्डु पुत्र मिठाई बनवासी, विरेन्द्र पुत्र मिठाई बनवासी व रिंकू पुत्र छठ्ठू बनवासी निवासी गुलरिहवा लोहरा जनपद सोनभद्र है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि हम लोग पशुओं को जंगल के रास्ते वध के लिए ले जा रहे थे। इस संबंध में अहरौरा थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर तस्करों को जेल भेजा गया।