पुणेः सात लोगों की मौत की गुत्थी सुलझी, चार लोग गिरफ्तार

दौंड तालुका में एक ही परिवार के सात सदस्यों की हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हुआ है।

150

महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत की गुत्थी सुलझाने का पुिल ने दावा किया है। पुलिस ने बताया है कि परिवार के सातों सदस्यों की हत्या की गई है। हत्या पारिवारिक विवाद और अंधविश्वास के चलते की गई। इन हत्याओं के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। परिवार के रिश्तेदारों को भी अंदेशा था कि यह कोई दुर्घटना थी।

खास बात यह है कि इस मामले में आरोपियों ने इस घटना को भी कबूल किया है। सामने आया है कि आरोपी के भाई की मौत का बदला लेने के लिए हत्या को अंजाम दिया गया। जल्द ही पुलिस अधिकारी प्रेस कांफ्रेंस कर विस्तृत जानकारी देंगे।

आरोपियों ने अपराध कबूल कियाः पुलिस का दावा
फिलहाल  दौंड तालुका में एक ही परिवार के सात सदस्यों की हत्या के पीछे की वजह का खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्होंने इस जघन्य कृत्य को कबूल भी किया है। आरोपी के एक भाई की कुछ दिन पहले एक हादसे में मौत हो गई थी। उसके बाद उसने इस परिवार के सात सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि उसने इतना जघन्य कदम अंधविश्वास में पड़कर उठाया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.