ठाणेकर, पानी का उपयोग सावधानी से करें! 27 जनवरी को इन इलाकों में जलापूर्ति रहेगी बंद

ठाणे में 27 जनवरी को एमआईडीसी के जम्भुल जलशुद्धि केंद्र से जलापूर्ति 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे से 27 जनवरी दोपहर 12 बजे तक यानी 24 घंटे बंद रहेगी।

226

महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम ने जंभूल जल शुद्धीकरण संयंत्र में मरम्मत आदि कार्यों को अपने हाथ में ले लिया है। इसके चलते शुक्रवार,27 जनवरी को एमआईडीसी के जम्भुल जलशुद्धि केंद्र से जलापूर्ति 26 जनवरी की दोपहर 12 बजे से 27 जनवरी दोपहर 12 बजे तक यानी 24 घंटे बंद रहेगी।

इन इलाकों में पानी नहीं
इस कारण दिवा, खरदी पाड़ा, देसाई, खिडकली, दाइघर, डावले, भोलेनाथ-सिबलीनगर, कौसा, मुंब्रा कलवा, गणपतिपाड़ा, विटवा कोलशेत, नेहरूनगर आदि के नागरिक ध्यान दें। इन इलाकों में 24 घंटे जलापूर्ति बंद रहेगी। साथ ही जलापूर्ति शुरू होने के बाद ठाणे महानहरपालिका की ओर से लोगों को सूचना दी गई है कि कृपया इस बात का ध्यान रखें कि अगले दो दिनों तक कम दबाव से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.