वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आम्बेडकर की शरद पवार की आलोचना से नाराज संजय राउत ने आम्बेडकर को संयम बरतने की सलाह दी। इस बात को लेकर आम्बेडकर ने उनकी फजीहत कर दी। उन्होंने कहा, “संजय राउत कौन है, मैं उसे नहीं जानता।”
आंबेडकर ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं महाविकास आघाड़ी का हिस्सा नहीं बनना चाहता। लेकिन हमारा गठबंधन शिवसेना के साथ है। सीट बंटवारे को लेकर उद्धव ठाकरे से चर्चा हो चुकी है। आंबेडकर ने कहा कि शिवसेना और वंचित आपस में मिलकर लड़ेंगे, बाकी लोग साथ न भी आएं तो हम सरकार बनाएंगे।”
संजय राउत ने क्या कहा?
इससे पहले प्रकाश आंबेडकर ने आरोप लगाया था कि शरद पवार भाजप के साथ हैं। इस पर संजय राउत ने कहा, “यह आरोप लगाना गंभीर है। हम महाविकास आघाड़ी के प्रमुख नेताओं के बारे में ऐसे बयान से सहमत नहीं हैं।” संजय राउत ने यह भी चेतावनी दी थी कि आंबेडकर को शरद पवार से बात करते समय संभलकर बोलना चाहिए।