देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर पहुंचा 573.727 अरब डॉलर! जानिये, कितनी हुई वृद्धि

आरबीआई की ओर से 27 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर रहा।

154

बजट से पहले अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर अच्छी खबर आई है। लगातार दूसरे हफ्ते विदेश मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 जनवरी को समाप्त हफ्ते में 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर हो गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यह जानकारी दी है।

आरबीआई की ओर से 27 जनवरी को जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 जनवरी को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 अरब डॉलर हो गया था। लगातार यह दूसरा हफ्ता है, जब विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी आई है। रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के मुताबिक कुल मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माने जाने वाली विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (एफसीए) इस दौरान 83.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 506.358 अरब डॉलर हो गई। इसके साथ ही स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 82.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.712 अरब डॉलर हो गया। आंकड़ों के अनुसार विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 6.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.432 अरब डॉलर रहा। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में रखा देश का मुद्रा भंडार 10 लाख डॉलर घटकर 5.226 अरब डॉलर रह गया।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर, 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। विदेशी मुद्रा भंडार में अक्टूबर 2022 में एक हफ्ते के दौरान 14.721 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन, वैश्विक घटनाक्रमों के बीच रिजर्व बैंक के डॉलर के मुकाबले रुपये विनियम दर में तेज गिरावट को रोकने के लिए मुद्रा भंडार का उपयोग करने के कारण बाद में इसमें गिरावट आई थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.