हिमाचल में आखिर ऐसा क्या मिला कि पुलिस के उड़ गए होश, खुफिया एजेंसियां अलर्ट

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गुब्बारा उड़कर इस इलाके में पहुंचा या किसी व्यक्ति ने इसे यहां पर रखा है।

180

हिमाचल प्रदेश में फट्टे गुब्बारे के साथ पाकिस्तानी नोट मिलने से पुलिस व खुफिया एजेंसियों के होश उड़ गए हैं। 10 रुपए का पाकिस्तानी नोट गुब्बारे के साथ खेत में पड़ा मिला। नोट बरामद होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई है। ये मामला जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के ननखड़ी में सामने आया है। यहां के टिक्करी गांव में एक खेत में गुब्बारे के साथ पाकिस्तान के दस रुपए का नोट मिलने से लोग दहशत में हैं।

गुब्बारे के साथ मिला पाकिस्तानी नोट
दरअसल, खेत का मालिक अपनी माता के साथ अपने खेत में काम करने गया था, जब वह अपनी माता के साथ दिन का खाना खाने खेत में बैठा तो उसे एक छोटा फटा हुआ गुब्बारा मिला। इस गुब्बारे के साथ 10 रुपए की करंसी बंधी हुई थी। उसने इस बारे में ग्राम पंचायत नीरथ के उपप्रधान प्रेम चौहान को अवगत करवाया। इसके बाद प्रेम चौहान ने ननखड़ी पुलिस को सूचित किया।

ये भी पढ़ें- पश्चिम रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन विशेष ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे

जांच में जुटी सीआईडी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे और पाकिस्तानी नोट को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी। सीआईडी भी मामले की जांच में जुटी है। यह पता लगाया जा रहा है कि गुब्बारा उड़कर इस इलाके में पहुंचा है या किसी शख्स ने इसे यहां पर रखा है। खुफिया एजेंसियां भी इस मामले पर अपने स्तर पर तहकीकात कर रही हैं। रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर कायत ने शनिवार को बताया कि गुब्बारे और करेंसी को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.