केंद्र सरकार युवाओं की सोंच को दे रही नई उड़ान, अमित शाह ने बेटियों को लेकर कही यह बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आजादी की इस 75 वर्ष की यात्रा में समग्र विश्व में हमारा स्थान मजबूत हुआ है। इस दिशा में हमें और काम करने की जरूरत है।

162

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। वर्ष 2014 के पहले हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। शाह ने शनिवार को कर्नाटक के केएलई सोसाइटी के बीवीबी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

स्टार्टअप की ओर बढ़ रहें युवा
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश के युवा अब स्टार्टअप की ओर बढ़ रहे हैं। केन्द्र सरकार भी युवाओं की सोच को उड़ान दे रही है। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2014 के बाद से देश में 70 हजार से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत हुए हैं। इसमें से 30 फीसदी स्टार्टअप बेटियां चला रही हैं। शाह ने कहा कि यह खुशी की बात है कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

विश्व में हमारा स्थान हुआ मजबूत
शाह ने युवाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि आप जहां भी रहे देश के विकास में अपना योगदान दें। राष्ट्र को प्रथम बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ें। शाह ने कहा कि आजादी की इस 75 वर्ष की यात्रा में समग्र विश्व में हमारा स्थान मजबूत हुआ है। इस दिशा में हमें और काम करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- हिंदू धर्म को निशाना बनाने वालों को योगी का करारा जवाब, सनातन धर्म को लेकर कही ये बात

हम सबको मिलकर पूरा करना होगा यह स्वप्न
देश वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है। इस मुहिम में हम सभी को जुड़ना होगा और देश को प्रगति पद पर ले जाना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का स्वप्न देखा है। इसे हम सब को मिलकर पूरा करना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.