लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा (अमौसी एयरपोर्ट) पर 29 जनवरी को एक पक्षी विमान से टकरा गया। इस वजह से पायलट ने विमान को रनवे पर ही रोक दिया। इससे विमान में सवार 180 पैसेंजर बाल-बाल बच गए।
एयर एशिया की फ्लाइट रविवार की सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर उड़ान भर रही थी। फ्लाइट टेक ऑफ कर रही थी,तभी अचानक एक पक्षी विमान से टकरा गया। पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को फौरन रनवे पर ही रोका और एयरपोर्ट प्रशासन को सूचित किया।
ऐसे शांत हुए गुस्साए यात्री
सूचना पर सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए और विमान से यात्रियों को सकुशल उतारा। इस घटना से यात्री डरे हुए थे तो यहां के प्रशासन ने फौरन सभी यात्रियों को परिसर में बैठाकर उन्हें चाय -नाश्ता कराया। इसके बाद दूसरे विमान से भेजने के आश्वासन पर आक्रोशित यात्री शांत हुए।