गोवा की राजधानी पणजी में एक मांस की दुकान का नाम एक हिंदू देवी के नाम पर रखा गया था। जनता के विरोध के कारण आपत्तिजनक नेमप्लेट को अब हटा दिया गया है। पुलिस की निष्क्रियता से तंग आकर आखिरकार नागरिकों ने खुद ही बोर्ड हटा दिया। इस बीच इस घटना को लेकर काफी बवाल हुआ।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पणजी के सांताक्रूज इलाके में हलाल मीट बेचने वाली एक दुकान का नाम ‘जय भवानी’ था। इस नाम पर हिंदू नागरिकों को आपत्ति थी। नागरिकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज हुए 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस की निष्क्रियता खतरनाक
आखिरकार 30 जनवरी को नागरिक दुकान पर जमा हो गए। इस दौरान दुकानदार व ग्रामीणों के बीच कहासुनी भी हुई। आखिर में मीट बेचने वाले दुकानदार ने ‘जय भवानी’ लिखे तख्ती को उतार दिया। लोगों का कहना है कि मांस बेचने वाले दुकानदार की शरारत से ज्यादा खतरनाक पुलिस की निष्क्रियता है।