राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद अमोल कोल्हे ने महाविकास आघाड़ी के आदेश को धता बताते हुए मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में शिरकत की है। लिहाजा उनके एनसीपी से नाखुश होने की चर्चा शुरू हो गई है।
संसद के बजट सत्र की पृष्ठभूमि में 30 जनवरी को सह्याद्री गेस्ट हाउस में प्रदेश के सांसदों की बैठक हुई। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई पार्टी के सभी सांसदों की इस बैठक से राकांपा सांसद शामिल नहीं हुए। हालांकि राकांपा के सांसद अमोल कोल्हे ने इसमें शिरकत की। उसके बाद चर्चा गरम गई है। एमवीए द्वारा सहयोगियों से इस बैठक में भाग न लेने की अपील की गई थी। हालांकि, कोल्हे ने पार्टी के आदेश को मानने से इनकार कर दिया।
पार्टी आदेश का करते रहे हैं अवहेलना
सांसद अमोल कोल्हे के एनसीपी से नाखुश होने की बातें पिछले कुछ महीनों से की जा रही हैं। पहले केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे की बैठक, फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुप्त बैठक ऐसे कई आयोजनों के कारण एनसीपी से उनकी नाराजगी की चर्चा शुरू है। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अमोल कोल्हे बीजेपी में शामिल होंगे।