पुणे जिले में दौंड तहसील में स्थित वखारी गांव के पास पुणे-सोलापुर हाईवे पर लग्जरी बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 यात्री घायल हो गए हैं। घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे हुई।
खड़े ट्रक में जा घुसी बस
स्थानीय लोगों के मुताबिक सभी घायलों को केडगांव, चौफुला और पुणे के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही यवत पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार सुबह पुणे-सोलापुर हाईवे पर वखारी गांव के पास एक ट्रक का टायर फट गया था, जिसकी वजह से चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर रखा था। सोलापुर से पुणे की ओर जा रही बस के चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के मौत घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई।
इन लोगों की चली गई जान
घटना में मृतकों की पहचान अमर कलशेट्टी, गणपत पाटिल, नितिन शिंदे और आरती बिराजदार के रूप में हुई है। इस घटना में 20 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में हो रहा है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में 35 यात्री सवार थे। यवत पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटकर यातायात सेवा बहाल कर दी है।