केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश करते हुए खेल क्षेत्र के लिए इतिहास में अबतक की सबसे अधिक राशि आवंटित की। रिकॉर्ड छलांग के साथ खेल क्षेत्र के विकास के लिये केंद्रीय बजट में 3397.32 करोड़ रुपये की राशि आवंटिन की गई।
खेल क्षेत्र में यह बजट इसी साल होने वाले एशियाई खेलों और 2024 पेरिस ओलंपिक से पहले एक बड़े प्रोत्साहन के रूप में आया है। पिछले वित्तीय वर्ष में खेल बजट 2757.02 करोड़ रुपये का था। टारगेट ओलंपिक पोडियम (टॉप) योजना के माध्यम से एथलीटों के प्रशिक्षण में भी बड़ा बढ़ावा मिला है।
खेल बजट में 785.52 करोड़ रुपये का सहयोग
भारतीय खेल प्राधिकरण को इस साल के खेल बजट में 785.52 करोड़ रुपये का सहयोग मिला है। इस बीच खेलो इंडिया को खेल बजट में सबसे ज्यादा 1045 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है।
यह भी पढ़ें – #Budget2023 भारतीय मिलेट्स संस्थान का होगा गठन : निर्मला सीतारमण
बाकी राशि राष्ट्रीय खेल महासंघ (325 करोड़ रुपये), राष्ट्रीय सेवा योजना (325 करोड़ रुपये) और राष्ट्रीय खेल विकास कोष (15 करोड़ रुपये) के लिए रखी गई है।
Join Our WhatsApp Community