पालघर के जिला बनने के 8 साल बाद सरकारी अस्पतालों का कैसा है हाल! जानने के लिए पढ़ें ये खबर

पालघर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की गंभीरता का अंदाजा स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों से लगाया जा सकता है।

171

पालघर में मरीज़ों को सही समय पर एम्बुलेंस न मिलने, उचित उपचार की कमी, डॉक्टरों की सीमित उपलब्धता कई और कारणों के चलते अब तक कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। जिले की की स्थापना के 8 सालों के बाद भी पालघर जिले के सरकारी अस्पताल बीमार हैं।

पालघर के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं के खस्ताहाल के चलते मरीज़ों खासकर आदिवासियों को इलाज के लिए किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, इसे समाजसेवी कृष्णा दुबे उदाहरण से समझाते हैं। वे कहते हैं, कि आदिवासी बाहुल्य कई गांवों की हजारों की आबादी के लिए मुश्किल से मात्र एकाध स्वास्थ्य केंद्र हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों में सामान्य सर्दी, बुखार का इलाज तो मिल जाता है लेकिन आज के समय की सामान्य स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे एक्सरे और अल्ट्रासॉउन्ड की यहां कोई व्यवस्था नहीं है।

स्वास्थ्य कर्मियों के पद खाली
इन स्वास्थ्य केंद्रों में लम्बे समय से कई स्वास्थ्य कर्मियों के पद भी खाली है। यहां के अधिकतर मामलों में मरीजों को गुजरात,सिलवासा और मुंबई, ठाणे नासिक के अस्पतालों में जाना पड़ता है। इसके लिए बमुश्किल एम्बुलेंस मिल पाती है। कई स्वास्थ्य केंद्रों में प्रसव के लिए जो कमरा है उसमें साफ सफाई की ठीक से व्यवस्था न होने से प्रसव के लिए आयी महिलाओं को इस केंद्र में संक्रमण का खतरा बना रहता है। लोग जब इसकी शिकायत करते है तो स्वास्थ्य कर्मियों का एक ही जवाब होता है, कि उन्होंने इसके संबंध में उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया है। सरकारी अस्पतालों की हालत लगातार खराब होती दिख रही है। जिससे लोग निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर है जहां उन्हें इलाज के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है। पालघर जिले में दुर्घटना में घायल और अन्य मामलो में एंबुलेंस न मिलने से भी कई लोगों की जान गई है।

जर्जर सड़कें और एम्बुलेंस व्यवस्था
आदिवासी बाहुल्य मोखाडा,जव्हार,दहानू,विक्रमगढ़,तलासरी जैसे इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों की कमी बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ खस्ताहाल सड़कों की मार भी गांव में रहने वाले आदिवासियों पर पड़ती है। कई ऐसे गांव है जहां बारिश के कारण सड़क के टूट जाने और नदियों नालों में पानी बढ़ने से महिलाओं को कई दिनों तक प्रसव पीड़ा को झेलती पड़ती है। ग्रामीण गर्भवती महिला और जख्मियों को डोली के सहारे आपदा में ध्वस्त और बदहाल रास्तों पर कई किमी चलकर अस्पताल पहुंचते है। लेकिन वहां की बदहाल व्यवस्था उन्हे इलाज तक नही दे पाती।

रिश्तेदारों के घर जाती हैं प्रसव के लिए महिलाएं
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं न होने के कारण यहां के आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाली गर्भवती महिलाएं प्रसव की तारीख नजदीक आने पर अपने उन रिश्तेदारों के यहां रहने चली जाती हैं, जिनका घर अस्पताल से नजदीक होता है।ताकि समय आने पर उसको उचित सुविधा मिल सके।

डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की कमी
पालघर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की गंभीरता का अंदाजा स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों से लगाया जा सकता है। जिले का गठन हुए 8 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी यहां रहने वाले लोग छोटी-छोटी बिमारियों के ईलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर हैं। दहानू के उप जिला अस्पताल में रेडियो लाजिस्ट डॉक्टर न होने से सोनो ग्राफी की मशीन धूल फांक रही है। गर्भवती महिलाओं को प्राइवेट में सोनो ग्राफी करवानी पड़ती है। जिससे एक महिला को प्रसव से पहले करीब 7 हजार रुपए खर्च करने पड़ते है। इसी तरह वानगांव के ग्रामीण अस्पताल में एक्सरे मशीन तो है,लेकिन टेकनेसियन न होने से मशीन अस्पताल के एक कोने में पड़ी है।

जिले में 9 ग्रामीण अस्पताल और 3 उपजिला अस्पताल
जिले के स्वास्थ्य विभाग में 30 राजपत्रित पद स्वीकृत है। जिनमे से 19 पद खाली है। ब श्रेणी के 33 डॉक्टर के पद स्वीकृत है जिनमे से 22 खाली है। डॉक्टर के 92 में से 43 पद खाली पड़े है। डेंटल डॉक्टर के स्वीकृत 14 में से 11 पद खाली पड़े है। इसी तरह तीसरी श्रेणी के स्टॉप नर्स,लैब,एक्सरे टेकनेशियन आदि के लिए 379 पद स्वीकृत है। इनमे से 150 पद खाली पड़े है। चतुर्थ श्रेणी के लिए 137 पद स्वीकृत है। जिनमे से 99 खाली पड़े है। सिविल सर्जन कार्यालय में स्वीकृत 333 पद में से 10 ही भरे गए है।

अस्पतालो में व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के 12 पद स्वीकृत है। जिनमे से 8 खाली है।प्रत्येक अस्पतालो में विशेषज्ञ (सर्जन, प्रसूति व स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ और चिकित्सा विशेषज्ञ) होने चाहिए।

यह भी पढ़ें – #Budget2023 भारतीय मिलेट्स संस्थान का होगा गठन : निर्मला सीतारमण

लाचार मरीजों से कमीशन का कनेक्शन
मरीज को देखने के लिए डॉक्टर पहुंचते हैं। आते ही ऐसी दवा लिखते हैं, जो बाहर मिलती है। सरकारी अस्पतालों में जांच न होने से लोगों को बाहर से करवाने के लिए कहा जाता है।सबका कमीशन बंधा हुआ है। ये खेल बहुत बड़ा है और इसमें डॉक्टर के साथ अस्पताल के स्टॉफ भी शामिल होते हैं। एक मरीज पार्वती ने कहा कि कुछ दवाइयां मिल जाती है लेकिन बाकी दवाइयां बाहर से लेनी पड़ती है।

सिविल सर्जन संजय बोदाडे ने कहा जिला अस्पताल के निर्माण का कार्य शुरू है। जिसके बाद स्वीकृत पद भरे जायेंगे। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पदों की वजह से अस्पतालो पर अतिरिक्त भार है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.