भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने केन्द्र सरकार के बजट का स्वागत किया और इसे समाज के हर वर्ग के लिए लाभदायक और आम आदमी को राहत देने वाला बताया है। कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने भी बजट की तारीफ करते हुए इस सभी वर्गाें को कुछ न कुछ देने वाला बताया।
प्रदेश भाजपा प्रधान रविन्द्र रैना ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि इस बजट से मध्यवर्गीय, गरीब, किसान, युवा, कर्मचारियों सहित आम आदमी को लाभ होगा। समाज के हर वर्ग के लिए इस बजट में कुछ न कुछ है और जम्मू-कश्मीर को भी विकास कार्यों सहित अन्य योजनओं के लिए एक बेहतर राशि मिली है। इससे जम्मू-कश्मीर में विकास और विकास योजनाएं और तेजी से बढ़ेंगी। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हैं।
मोदी सरकार की प्रशंसा
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रो. वीरेन्द्र कुंडल ने कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में बहुत बढ़िया काम कर रही है। समाज के हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैए जो वित मंत्री निर्मला सीमारमण के बजट में भी साफ दिख रहा है। इस बजट ने किसी को भी निराश नहीं किया है बल्कि देशवासियों में एक उत्साह व उमंग भरी है। इस बजट में मध्यवर्ग, गरीब, विद्यार्थी, किसान, शिक्षा, स्वास्थय, विकास समाज के हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है। यह बजट आशा भरा है।
यह भी पढ़ें – #Budget2023 भारतीय मिलेट्स संस्थान का होगा गठन : निर्मला सीतारमण
फारूक अब्दुल्ला ने की प्रशंसा
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डाॅ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को राहत के साथ-साथ सबको कुछ न कुछ दिया गया है। समय आने पर इस बजट पर हम अपनी बात रखेंगे।