विधान परिषद के शिक्षक सीट के लिए हुए चुनावों की मतगणना चल रही है। इस बीच पहला परिणाम सामने आया है, जिसमें कोकण विधान परिषद सीट से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे की विजय हुई है।
भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ज्ञानेश्वर म्हात्रे ने कोकण सीट से शेतकरी कामगार पक्ष के उम्मीदवार बालाराम पाटील को पराजित किया है। ज्ञानेश्वर म्हात्रे को पहली पसंद के 20,800 मत मिले हैं। उन्होंने पहली पसंद के मतो का कोटा पूर्ण कर लिया है। जबकि, बालाराम पाटील को 9 हजार 500 मत मिले हैं। राज्य की पांच शिक्षक विधान परिषद सीटों के लिए मतदान हुए थे। जिसकी मतगणना चल रही है। इसमें कोकण सीट का निर्णय आ गया है।
ये भी पढ़ें – क्या अडानी ने उस रिपोर्ट के कारण लिया एफपीओ वापस? समझिये क्या है एफपीओ?
इसके अलावा औरंगाबाद, नागपुर, अमरावती, नासिक सीटों पर मतगणना चल रही है। ऐसी खबरें हैं कि नासिक में निर्दलीय उम्मीदवार सत्यजीत तांबे की जीत के बैनर पहले से ही शहर में लग चुके हैं।
Join Our WhatsApp Community