पंढरपुर में प्रसाद खाने से इतने लोग बीमार

एक फरवरी को सोलापुर जिले के पंढरपुर में लाखों की संख्या में भक्तगण आए थे। इन सभी ने माघी एकादशी का उपवास रखा था।

127

सोलापुर जिले में स्थित पंढरपुर में अचानक कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इन लोगों को उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सभी लोगों ने माघी एकादशी का उपवास रखा था। एक फरवरी की देर रात प्रसाद खाया था।

सभी मरीज उपजिला अस्पताल में भर्ती
जानकारी के अनुसार एक फरवरी को सोलापुर जिले के पंढरपुर में लाखों की संख्या में भक्तगण आए थे। इन सभी ने उपवास रखा था। देर रात इन लोगों ने प्रसाद खाकर उपवास तोड़ा था, लेकिन गुरुवार की सुबह इनमें 137 लोगों को तकलीफ होने लगी। इन लोगों को तत्काल उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

ये भी पढ़ें- बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेल सेवा प्रभावित

उपजिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार माने ने बताया कि सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। किसी भी मरीज की हालत चिंताजनक नहीं है। इस घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारी प्रशांत कुचेकर ने मौके का निरीक्षण किया और प्रसाद का सैंपल लिया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.