उत्तर भारत में रेलगाड़ियों की गति हुई धीमी, दिल्ली आनेवाली कई ट्रेन देरी से

उत्तर भारत भयंकर कोहरे की चपेट में है। इसका परिणाम सामान्य जनजीवन पर पड़ा रहा है, इसके साथ ही रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

143

उत्तर भारत के कई राज्य अभी भी घने कोहरे की चपेट में हैं। इससे शनिवार को रेलों का आवागमन प्रभावित हुआ है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक कम दृश्यता की वजह से लंबी दूरी की दिल्ली आने वाली कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।

इस अधिकारी बताया कि दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल चार घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन और रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3:00 घंटे और 3:30 घंटे की देरी से चल रही हैं।

यह भी पढ़ें – अर्थशास्त्री डॉ. नरेंद्र जाधव ने कहा- देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छा बजट

रेलवे के इस अधिकारी कहना है कि जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल भी 2:30 घंटे लेट हैं। प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.