उत्तर भारत के कई राज्य अभी भी घने कोहरे की चपेट में हैं। इससे शनिवार को रेलों का आवागमन प्रभावित हुआ है। रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक कम दृश्यता की वजह से लंबी दूरी की दिल्ली आने वाली कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं।
इस अधिकारी बताया कि दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल और बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल चार घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं। रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन और रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सद्भावना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3:00 घंटे और 3:30 घंटे की देरी से चल रही हैं।
यह भी पढ़ें – अर्थशास्त्री डॉ. नरेंद्र जाधव ने कहा- देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए अच्छा बजट
रेलवे के इस अधिकारी कहना है कि जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन उत्तर प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस और जयनगर-अमृतसर क्लोन स्पेशल भी 2:30 घंटे लेट हैं। प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे 45 मिनट की देरी से चल रही है।
Join Our WhatsApp Community