भारतीय रेलवे गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन के जरिए वाइब्रंट गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष यात्रा गरवी गुजरात की शुरुआत करेगी। आईआरसीटीसी की ओर से संचालित यह विशेष टूरिस्ट ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू होगी, जो 8 दिनों की यात्रा कराएगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर स्टेशन पर बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग की सुविधा दी जाएगी।
इस विशेष पर्यटन पैकेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर आधारित एक भारत श्रेष्ठ भारत की केन्द्र सरकार की योजना के तहत डिजाइन कराई गई है। इस पर्यटन ट्रेन के पैकेज का पहला पड़ाव केवडिया स्टेशन होगा। यहां स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कुल 8 दिनों की यात्रा में पर्यटक 3500 किलोमीटर का सफर करेंगे। टूरिस्ट ट्रेन के पैकेज में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर पुरातात्विक पार्क, अडालज की वाव, अक्षरधाम मंदिर, साबरमती आश्रम, मोढेरा सूर्य मंदिर और पाटण की राणी की वाव का समावेश किया गया है। इसके अलावा सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका भी इस पर्यटन ट्रेन के डेस्टिनेशन होंगे।
मिलेंगी ये सुविधाएं
डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में खाने-पीने के लिए रेस्टोरेंट, एक आधुनिक किचन, कोच में शॉवर क्युबिक्स, वॉशरूम में सेंसर आधारित कार्यप्रणाली, फूट मसाजर समेत अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पूरी ट्रेन में इन्फोटेन्मेंट सिस्टम लगाया गया है। भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के यात्री के लिए एसी 2 टियर के लिए प्रति व्यक्ति 52,250 रुपये से लेकर एसी 1 केबिन में प्रति व्यक्ति 67140 रुपये लिया जाएगा। इसके अलावा एसी 1 कूप के लिए 77400 रुपये तक दर तय है। आईआरसीटीसी ट्रेन की इस 8 दिनों की सम्पूर्ण यात्रा पैकेज में ट्रेन की यात्रा के साथ होटल में रुकने, भोजन, स्थानांतरण, बस में दर्शनीय स्थलों की यात्रा समेत वीमा और गाइड की सुविधा शामिल की गई है।