पुणे की कसबा पेठ सीट के लिए महाविकास अघाड़ी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यहां से महाविकास अघाड़ी ने कांग्रेस के रवींद्र धंगेकर को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने ट्वीट कर उम्मीदवारी की घोषणा की है। महाविकास अघाड़ी द्वारा उम्मीदवार का ऐलान करने के बाद एक बात तो साफ हो गई है कि अब यहां पर उपचुनाव में भाजपा और महाविकास अघाड़ी में टक्कर देखने को मिलेगी।
ट्वीट में क्या लिखा है?
नाना पटोले ने ट्वीट किया, महाविकास अघाड़ी के सभी घटक दल पुणे जिले के कसबा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में एक साथ लड़ेंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि यह तय हो गया है कि कांग्रेस पार्टी कसबा सीट से चुनाव लड़ेगी और यहां से रवींद्र हेमराज धंगेकर को प्रत्याशी घोषित किया जा रहा है।
पुणे जिल्ह्यातील कसबा मतदार संघात विधानसभेची पोटनिवडणूक महाविकास आघाडीचे सर्व घटक पक्ष एकत्रित लढणार आहेत.
कसबा मतदारसंघाची जागा कॉंग्रेस पक्ष लढवणार असल्याचा निर्णय झाला असून येथून श्री. रवींद्र हेमराज धंगेकर यांना उमेदवारी जाहीर करण्यात येत आहे.
— Nana Patole (@NANA_PATOLE) February 6, 2023
ये भी पढ़ें- पुणे उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित, भाजपा के यह दो नेता ठोकेंगे ताल
कसबा पेठ में उपचुनाव को लेकर भाजपा ने हेमंत नारायण रासने को उम्मीदवार बनाया है। अब महाविकास अघाड़ी की ओर से धंगेकर के नाम की घोषणा करने के बाद यह चुनाव दिलचस्प हो गया है। भाजपा विधायक मुक्ता शैलेश तिलक के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी।
Join Our WhatsApp Community