सीआईएसएफ के वकील डीपी सिंह से कलकत्ता उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ में गाउन पहने बिना सुनवाई में पहुंच गए थे, जिसकी वजह से फटकार लगी है। जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की नाराजगी देख केंद्र के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एमवी राजू ने भी तुरंत गाउन पहन लिया।
यह है मामला
6 फरवरी को चुनावी हिंसा मामले में सुनवाई थी। वकीलों ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। सुनवाई शुरू होते ही वकील सिंह से चीफ जस्टिस ने पूछा कि बिना गाउन पहने सुनवाई में क्यों भाग ले रहे हैं? प्रश्न पर वकील थोड़ी देर के लिए सहम गए। उसके बाद उन्होंने कहा कि वह वर्चुअल माध्यम में हैं, इसलिए गाउन नहीं पहना था। हालांकि चीफ जस्टिस ने फिर पूछा कि अदालत वर्चुअल मीडिया के माध्यम से चल रही है यानी यह एक अदालती प्रक्रिया भी है। यहां भी गाउन पहनना चाहिए। वकील सिंह ने तर्क दिया कि अगर कोई वर्चुअल माध्यम से भाग लेता है तो सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में गाउन पहनने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वहां (सुप्रीम कोर्ट) से अनुमति दी जाती है। इसलिए मैं यहां भाग ले रहा हूं। क्षमा करें मी लॉर्ड! इसके बाद उन्होंने तुरंत गाउन पहन लिया। तब फिर सुनवाई शुरु हुई।