राजधानी देहरादून में कुख्यात बदमाश चीनू पंडित के नाम से प्रॉपर्टी डीलर से दस लाख की रंगदारी मांगने और परिवार सहित खत्म करने की धमकी देने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरिद्वार सहित कई शहरों में आतंक का पर्याय बने चीनू पंडित की धमक दून में भी सुनायी देने लग गयी है। चीनू पंडित और सुनील राठी गैंग में काफी समय से गैंगवार चल रहा है। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने भी चीनू पंडित को विकासनगर क्षेत्र से एके 47 के साथ गिरफ्तार किया था लेकिन इसके बाद दून में चीनू पंडित का नाम सुनायी नहीं दिया था।
पुलिस अधिकारी चौकस
अब एक बार फिर चीनू पंडित का नाम सामने आने पर पुलिस अधिकारी भी चौकस हो गये हैं। 8 फरवरी को पेसेफिक हिल्स राजपुर निवासी प्रोपर्टी डीलर शाहनवाज राणा ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि चार फरवरी से आज तक लगातार उसके मोबाइल पर एक अंजान व्यक्ति के से धमकी भरी काल और व्हाट्सअप काल आ रही है जिसकी रिकर्डिंग उसके उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर रिकार्ड है।
खुद को बताया शार्प शूटर
वह व्यक्ति अपने आपको चीनू पण्डित नामक कुख्यात और दबंग व्यक्ति का नाम लेकर खुद को उसका आदमी व शार्प शूटर बता रहा था और उसको व्हाट्सअप काल के माध्यम से मां-बहन की गन्दी गन्दी गालियां दे रहा था। वह धमकी दे रहा है कि वह जहां कहीं भी है वहीं से उसे और उसके परिवार को जान से मारने के लिए अपने व्यक्ति भेज रखे हैं। मौका मिलते ही तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे। अगर तू अपने और अपने परिवार की जान की रक्षा चाहता है तो उसको दस लाख रुपये नकद उसके बताये व्यक्ति या क्यूआर कोड पर अदा करो वरना तुझे और तेरे परिवार को कभी भी गोलियां पड़ सकती हैं। चीनू पंडित का नाम सामने आने पर पुलिस विभाग में भी हड़कम्प मच गयी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।