देश में पहली बार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 59 लाख टन लीथियम का भंडार मिला है। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) को राज्य के रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में खोज के दौरान लीथियम मिला है। खनन मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
भारत के लिए बड़ी उपलब्धि
खनन मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने जम्मू-कश्मीर में रियासी जिले के सलाल-हैमाना क्षेत्र में 5.9 मिलियन टन (59 लाख टन) के लीथियम भंडार का पता लगाया है। इसकी खासियत है कि यह अलौह धातु है, जो इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की बैटरी में इस्तेमाल होने के लिए जरूरी है। भारत के लिए लीथियम का इतना बड़ा भंडार मिलना बड़ी उपलब्धि है। इससे एक नई क्रांति आएगी। अभी तक ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना से से लीथियम का आयात किया जाता था।
ये भी पढ़ें- भारत आने के लिए अब कोरोना जांच रिपोर्ट का नियम बदला, विदेशी यात्री जान लें दिशानिर्देश
सोने के मिले पांच भंडार
खनन मंत्रालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में मिले लिथियम और सोना सहित 51 खनिज भंडार संबंधित राज्य सरकारों को सौंपे गए हैं। इन 51 खनिज भंडार में से पांच भंडार सोने से संबंधित हैं। मंत्रालय ने कहा कि जिन राज्यों को ये खनिज भंडार सौंपे गए, उनमें जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक सहित 11 राज्यों में फैले हैं, जो पोटाश, मोलिब्डेनम, बेस मेटल वस्तुओं से संबंधित हैं।