यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 32.92 लाख करोड़ के मिले प्रस्ताव, सीएम योगी ने कही यह बात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप 'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' देश के विकास इंजन की बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है।

154

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 फरवरी (शुक्रवार) को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सुधार, प्रदर्शन, परिवर्तन’ के मंत्र को हमने आत्मसात किया। इस मंत्र के आवाहन के साथ सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि इस निवेश के महाकुंभ के माध्यम से 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। नवीकरणीय ऊर्जा, रियल एस्टेट, शिक्षा, पर्यटन, हाउसिंग, फूड प्रोसेसिंग जैसे अनेक सेक्टरों में अब तक हुए 18 हजार 645 एमओयू के जरिये होने जा रहा यह निवेश प्रदेश में 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इस महाकुंभ का उद्घाटन किया।

विकास इंजन की भूमिका निभाने को तैयार यूपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप ‘नए भारत का नया उत्तर प्रदेश’ देश के विकास इंजन की बड़ी भूमिका निभाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बेहतर कानून-व्यवस्था और निवेश को प्रोत्साहित करने वाली 25 क्षेत्रीय नीतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने अपनी परिवेश को औद्योगिक विकास के अनुकूल बनाया है। निवेशकों की सुविधा के लिए समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने एवं उनके कार्यान्वयन की निगरानी के लिए निवेश सारथी ऑनलाइन प्रणाली है।

सभी के सहयोग से पूरा होगा लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट से पूर्व उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के समूह द्वारा 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो आयोजित किए गए, साथ ही देश के नौ बड़े नगरों में भी रोड शो हुए। इसमें हमें विदेशों में तैनात भारतीय मिशनों, राजदूतों, उच्चायुक्तों, व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों का सहयोग मिला। इन सभी के सकारात्मक सहयोग से प्रधानमंत्री मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य सफल होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.