नासिक जिले के लासलगांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से चार रेल कर्मचारियों (गैंगमैन) की मौत हो गई। यह घटना 13 फरवरी (सोमवार) की अहले सुबह घटी। इस दर्दनाक हादसे के बाद मुंबई मनमाड रेल सेवा प्रभावित हुई है।
रेलवे ट्रैक मरम्मत के दौरान हुआ हादसा
सोमवार की सुबह करीब 5.44 बजे लासलगांव रेलवे स्टेशन के पास लाइट रिपेयरिंग इंजन लासलगांव की तरफ से उगाव की ओर जा रहा था। पोल नंबर 15 से 17 में ट्रैक का मरम्मत कार्य चल रहा था। इस दौरान रेलवे के इंजन की चपेट में आने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई। जिन कर्मचारियों की मौत हुई है, वह सभी लासलगांव के रहने वाले हैं। मृतकों में संतोष भाऊराव केदारे (38), दिनेश सहादू दराडे (35), कृष्णा आत्माम अहिरे (40), संतोष सुखदेव शिरसाठ (38) शामिल हैं। ये सभी लोग ट्रैक की मरम्मत का काम कर रहे थे, इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
ये भी पढ़ें- सिक्किम से अफगानिस्तान तक कांपी धरती, लोगों में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही लासलगांव पुलिस निरीक्षक राहुल वाघ, पुलिस उपनिरीक्षक गवली, पुलिस उपनिरीक्षक अजिनाथ कोथुले, लासलगांव बाजार समिति के पूर्व अध्यक्ष सुवर्णा जगताप मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Join Our WhatsApp Community