पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एकबार फिर यूटर्न लेते हुए उनकी सरकार गिराने के कथित षड्यंत्र के लिए अमेरिका की बजाय पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को जिम्मेदार ठहराया। पिछले वर्ष अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिये इमरान खान की सरकार की विदाई हुई थी और उस समय इमरान खान ने इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि 12 फरवरी की रात एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान उन्होंने अमेरिका को क्लीन चिट दे दी है।
यह भी पढ़ें – विदेश से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, भारत सरकार ने खत्म किए ये नियम
सत्ता गंवाने के लिए पूर्व सेना प्रमुख को बताया जिम्मेदार
पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र डॉन के मुताबिक इमरान ने देश के पूर्व सेना प्रमुख बाजवा पर कटाक्ष करते हुए उनकी सरकार की विदाई के लिए पूर्व सेना प्रमुख को जिम्मेदार बताया। उनका कहना है कि बाजवा ने ही अमेरिकियों को यह समझा रखा था कि इमरान खान अमेरिका विरोधी है। पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए बाजवा को इमरान खान ने सुपर किंग बताते हुए कहा कि वे सरकार के साथ सुपर किंग जैसा बर्ताव करते थे। उन्होंने कहा कि वे केवल कठपुतली की तरह रह गए थे और बाजवा खुद विदेश नीति, आर्थिक नीति सहित अन्य मामलों के विशेषज्ञ बन गए थे।