पुलवामा बरसी की पूर्व संध्या पर सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा जिले से पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर आतंकियों की मदद करने वाले दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों ने दहशतगर्दों ने बड़ा खुलासा किया है।
भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद
पुलवामा में हथियारों की खेप की डिलीवरी के संबंध में सेना और सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी। इसी सूचना पर पुलवामा पुलिस और सेना की 55 आरआर को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया। इस दौरान नैना भाटपोरा इलाके में दो संदिग्ध स्कूटी सवार बैग के साथ घूमते देखे गए। सुरक्षाबलों ने दोनों को दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 25 चीनी ग्रेनेड, एक पिस्टल, दो पिस्टल मैगजीन, 230 कारतूस पिस्टल, 10 एके मैगजीन और 300 एके कारतूस बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें- उड़ता पंजाब न बन जाए पुणे, युवाओं को ऐसे बनाया जा रहा है ड्रग एडिक्ट
जैश ए मोहम्मद के लिए करते हैं काम
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दोनों ने अपना नाम शौकत अहमद डिगू पुत्र अब्दुल वहाब डिगू निवासी नैना व उसका चचेरे भाई निवासी सेथर बताया है। पूछताछ के दौरान शौकत अहमद ने खुलासा किया कि वह राजौरी जेल में बंद ओवर ग्राउंड वर्कर फिरदौस अहमद भट पुत्र अब्दुल अहद भट निवासी नैना के संपर्क में था। उसने बताया कि वह जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था और बरामद गोला-बारूद का जखीरा पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमले करने के लिए था। पुलिस मामले की जांच करने में लगी हुई है।