देश की पहली एसी इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस ‘बेस्ट’ के बेड़े में शामिल, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

बेस्ट ने मुंबई में ट्रैफिक जाम और रिक्शा-टैक्सी के बढ़ते किराए से नागरिकों को बचाने के लिए जल्द ही मोबाइल ऐप-आधारित बेस्ट ई-टैक्सी सेवा शुरू करने का फैसला किया है।

215

मुंबई के बेस्ट के बेड़े में पहली वातानुकूलित इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस शामिल हो गई है। महाप्रबंधक ने बताया कि 12 फरवरी की शाम करीब पांच बजे यह बस बेस्ट के बेड़े में शामिल हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि आरटीओ से मंजूरी मिलने के बाद डबल डेकर बस यात्री सेवा में आ जाएगी। ऐसे में वातानुकूलित डबल डेकर बस से यात्रा करने का मुंबईकरों का इंतजार अब खत्म हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बस अगले सप्ताह से सेवा में आ जाएगी। बेस्ट की यह बस बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से बांद्रा स्टेशन तक चलेगी। बेस्ट के बेड़े में 45 वातानुकूलित बसें हैं, जो एक समय में 54 से 60 यात्रियों को ले जा सकती हैं, लेकिन ये डबल डेकर बसें एक बार में 76 यात्रियों को ले जा सकती हैं। इसमें सीसीटीवी कैमरे, चालक-वाहन के बीच संचार की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही, इस बस में दोनों तरफ स्वचालित दरवाजे हैं।

नई बस की विशेषताएं
-प्रत्येक नई बस में दो सीढ़ियां होंगी, जबकि पुरानी बसों में एक ही सीढ़ी होती थी।

-नई बस में डिजिटल टिकट मिलेगा।

-यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

-नई डबल डेकर बस भारत-6 कैटेगरी की है और इस बस में ऑटोमैटिक गियर लगे हैं।

-बस स्टॉप की जानकारी देने के लिए बसों में इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड होंगे।

-दो स्वचालित दरवाजे होंगे और उन्हें खोलने का नियंत्रण बस चालक के पास होगा।

अधिक यात्री क्षमता
इस बीच, बेस्ट ने मुंबई में ट्रैफिक जाम और रिक्शा-टैक्सी के बढ़ते किराए से नागरिकों को बचाने के लिए जल्द ही मोबाइल ऐप-आधारित बेस्ट ई-टैक्सी सेवा शुरू करने का फैसला किया है। महाप्रबंधक लोकेश चंद्र ने बताया कि जून 2023 तक 500 टैक्सियां ​​यात्रियों की सेवा में आ जाएंगी। इसकी दरें ओला-उबर जैसी निजी कंपनियों से कम होंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.