यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 फरवरी से, विंध्याचल मंडल में ‘इतने’ परीक्षा केंद्रों पर तैयारी पूरी

माध्यमिक शिक्षा परिषद 2023 की परीक्षा के लिए विंध्याचल मंडल में कुल एक लाख 93 हजार 516 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत हैं।

112

माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं विंध्याचल मंडल में 303 केंद्रों पर 16 फरवरी से आरंभ हो रही है। इसमें से विंध्याचल मंडल के मीरजापुर में 118, सोनभद्र में 80 और संत रविदास नगर भदोही में 105 परीक्षा केंद्र हैं। 15 फरवरी को परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। विंध्याचल मंडल में जोनल, सेक्टर और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। मीरजापुर के 13 परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रहेगी।

नगर के एएस जुबिली इंटर कालेज में सहायक केंद्राध्यक्ष धर्मराज सिंह ने कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के बारे में जानकारी दी। परीक्षा की निगरानी के लिए जीआइसी महुवरिया में जनपदीय और संयुक्त शिक्षा निदेश कार्यालय में मंडलीय कंट्रोल रूम बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद 2023 की परीक्षा के लिए विंध्याचल मंडल में कुल एक लाख 93 हजार 516 परीक्षार्थी परीक्षा में पंजीकृत हैं। इसमें से हाईस्कूल में 52 हजार 493 बालक व 50 हजार 468 बालिका सहित एक लाख 6 हजार 961 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में 45 हजार 110 बालक और 41 हजार 475 सहित 86 हजसा 555 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

ऐसी है तैयारी
जनपद मीरजापुर में 34, सोनभद्र में 17 और संत रविदास नगर भदोही में 21 सहित कुल 72 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक, विंध्याचल मंडल कामता राम पाल ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसी टीवी कैमरा, वायस रिकार्डर, इंटरनेट सुविधायुक्त कराया गया है। प्रश्नपत्रों को डबल लाक आलमारी में रखवाया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.