सुलतानपुर में दो मालगाड़ी के बीच सीधी टक्कर, रेल यातायात प्रभावित

स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वाराणसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई। उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था।

136

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में गुरुवार को दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में आठ डिब्बे बेपटरी होकर अप और डाउन ट्रैक पर फैल गए। इससे लखनऊ और वाराणसी रेल ट्रैक बाधित हो गया। कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे में चार लोको पायलट घायल हुए हैं। इसमें एक के सिर में पांच टांके लगे हैं। सभी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से दो को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

लखनऊ और वाराणसी रेल मार्ग बाधित
स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वाराणसी की तरफ से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई। उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था। फिलहाल, जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। लोको पायलट अनिल कुमार सुलतानपुर से मालगाड़ी लेकर मुगलसराय की ओर जा रहे थे, तभी वाराणसी की ओर से लोको पायलट आरके गुप्ता मुगल सराय की ओर से मालगाड़ी लेकर उसी ट्रैक पर आ गया। नतीजा ये हुआ कि रेलवे स्टेशन से 25 कदम की दूरी पर स्थित गभड़िया ओवर ब्रिज के नीचे दोनों मालगाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि इसके आठ डिब्बे बेपटरी होकर अप और डाउन ट्रैक पर फैल गए। इससे लखनऊ और वाराणसी रेल ट्रैक बाधित हो गया है। कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका से भारत आ रहे 12 और चीते, जानिये, कब होगा आगमन

इन ट्रेनों का बदला गया मार्ग
रेलवे के अनुसार इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन रायबरेली, प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। कोटा-पटना एक्सप्रेस लखनऊ से प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। इसी तरह फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन भी वाराणसी जाएगी। वाराणसी को जाने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त की गई हैं। हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन, बेगमपुरा एक्सप्रेस एवं देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। महामना एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जाएगी। मुंबई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर होकर प्रयागराज जाएगी। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएगी। फैजाबाद एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी मेल, सरयू एक्सप्रेस अप-डाउन, वाराणसी यात्री ट्रेन रद्द की गई हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.