विश्व में अपनी शूरता और वीरता के लिए प्रख्यात भारतीय थल में अधिकारियों को पदोन्नति हुई है। जिसमें लेफ्टिनेन्ट जनरल सुचिन्द्र कुमार को उप-सेना प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। अब तक इस पद पर रहे लेफ्टिनेन्ट जनरल बी.एस राजू को दक्षिण पश्चिम का आर्मी कमांडर बनाया गया है।
इसी प्रकार लेफ्टिनेन्ट जनरल रशिम बाली को लेह स्थित 14वीं कॉर्प्स का कमांडर नियुक्त किया गया है। 14वां कॉर्प्स ही चीन से लगी सीमा की निगरानी का दायित्व निभाता है। यह लद्दाख सेक्टर में तैनात है। इसके साथ ही लेफ्टिनेन्ट जनरल अनिंन्द्य सेनगुप्ता जो वर्तमान में 14वीं कॉर्प्स के कमांडर हैं, उन्हें ऊधमपुर स्थित उत्तरी कमांड का चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेन्ट जनरल एन.एस.आर सुब्रमणि को पदोन्नति देते हुए सेंट्रल आर्मी कमांडर बनाया गया है। वर्तमान में वे उत्तरी कमांड में चीफ ऑफ स्टाफ हैं। लेफ्टिनेन्ट जनरल एन.एस.आर सुब्रमणि इन्फैंन्ट्री डिवीजन से हैं और लक्ष्यों को लेकर बहुत कड़े माने जाते हैं।
ये भी पढ़ें – ऐसे हैं भारतीय मूल के नील मोहन, जिनके हाथ सौंपी गई यू ट्यूब की कमान
Join Our WhatsApp Community