उद्धव गुट को अब तक का सबसे बड़ा झटका, चुनाव आयोग का शिंदे गुट के पक्ष में बड़ा फैसला

चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया है। आयोग ने चुनाव चिह्न धनुष बाण के साथ ही शिवसेना नाम भी शिंदे गुट को देने का फैसला किया है।

223

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ी खबर है। चुनाव आयोग ने उद्धव गुट को अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया है। आयोग ने चुनाव चिह्न धनुष बाण के साथ ही शिवसेना नाम भी शिंदे गुट को देने का फैसला किया है। चुनाव आयोग के इस ऐतिहासिक फैसले से उद्धव गुट यानी उद्धव बालासाहेब ठाकरे को बहुत बड़ा झटका लगा है।

शिवसेना में बगावत के बाद उद्धव गुट को अब तक कई झटके लग चुके हैं, लेकिन यह झटका काफी करारा है और इसके दूरगामी परिणाम होने की बात कही जा रही है।

बता दें कि इस वर्ष देश की सबसे अमीर महानगरपालिका मुंबई का चुनाव होने वाला है और उससे ठीक पहले चुनाव आयोग का यह फैसला आना वास्तव में उद्धव गुट को जोर का झटका जोर से ही दिया है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है।

शिंदे गुट यानी बालासाहेब की शिवसेना के नेताओं में चुनाव आयोग के इस फैसले से खुशी की लहर है और वे बेहद जोश में हैं। वे चुनाव आयोग के इस फैसले से बेहद खुश हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि मैं पहले से ही कह रहा हूं कि असली शिवसेना हमारी है। चुनाव आयोग ने मेरी बात पर मुहर लगा दी है।

दूसरी ओर उद्धव ठाकरे गुट में निराशा है। प्रवक्ता और सांसंद संजय राउत ने इस चुनाव आयोग के इस फैसले पर निराशा जताई है। उन्होंने कहा है कि अब सत्यमेव जयते की जगह असत्यमेव जयते बोलना चाहिए। उन्होंने कहा है कि यह फैसला दबाव का परिणाम है। यह फैसला खरीदा हुआ है। इसके लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहाया गया है।

संजय राउत ने कहा है कि हमें चुनाव आयोग पर विश्वास नहीं है। हम जमता के न्यायालय में जाएंगे। हमें वहां से न्याय मिलेगा। हम जनता के दरबार में जाएंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.