दिल्ली सरकार की आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए समन भेजा है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित सीबीआई के मुख्यालय में रविवार (19 फरवरी ) सुबह करीब 11 बजे बुलाया है। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सीबीआई मनीष सिसोदिया को बुलाकर पूछताछ कर चुकी है। लेकिन सीबीआई ने उन्हें फिर से बुलाया है, इससे आशंका जताई जा रही है कि इस मामले में अभी बहुत कुछ बाकी है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में पीएफआई के ठिकानों पर एनआईए का छापा, कई सदस्यों को पकड़ा
सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, सीबीआई ने कल फिर बुलाया है। मेरे खिलाफ इन्होंने सीबीआई और ईडी की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर छापा, बैंक लॉकर तलाशी के बावजूद मेरे खिलाफ कहीं कुछ नहीं मिला। मैंने दिल्ली के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का इंतजाम किया है। ये उसे रोकना चाहते हैं। मैंने जांच में हमेशा सहयोग किया है और करूंगा। दिल्ली की शराब से जुड़ी आबकारी नीति में सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगा है।