दुबई से आए एयर इंडिया के विमान पायलट ने लैंडिंग में एटीसी से मांगी मदद, ये है कारण

पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी।

119

दुबई से 19 फरवरी की सुबह यहां आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट के उतरने के दौरान पायलट ने कुछ समस्या महसूस होने पर हवाई नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से मदद मांगी। एयरलाइन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एयरलाइन के एक अधिकारी के अनुसार, पायलट को विमान के उतरने के समय कुछ असामान्य लगा और उसने एटीसी से सहायता मांगी। निर्धारित समय पर सुबह साढ़े छजे यह विमान सामान्य ढंग से विमानतल पर उतरा। पायलट ने किसी भी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की।

उन्होंने बताया कि विमानतल पर उतरने के बाद आईएक्स 540 एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान की जांच की गई। इसके बाद साफ हुआ कि विमान के अगले हिस्से के पहिये की ऊपरी सतह हट गई थी। विमान से सभी यात्री सुरक्षित ढंग से उतरे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.