बागेश्वर धाम में फिर हो गया कमाल, इतने लोगों ने की हिंदू धर्म में वापसी

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को मंच पर बुलाया। घर वापसी के लिए आए लोगों को शास्त्री जी ने आशीर्वाद स्वरूप पीली पट्टिका पहनाकर उनकी घर वापसी कराई।

168

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में एक बार फिर कमाल हो गया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने नवकुंडीय यज्ञ के समापन अवसर पर सागर जिले के टपरियन, बनापुर, बम्हौरी, चितोरा गांव से पहुंचे 220 लोगों को लोगों को धर्म में वापसी कराई। बागेश्वर धाम के मीडिया समन्वयक कमल अवस्थी ने बताया कि यहां पिछले कुछ दिनों से सामूहिक विवाह के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं। 19 फरवरी को दोपहर में बड़ी संख्या में लोग बसों में सवार होकर बागेश्वर धाम पहुंचे।
ये भी पढ़ें- महासमुन्द : इस बार भी होली पर बाहरी गुलाल को टक्कर देगी हर्बल गुलाल, ये है खासियत

धीरेंद्र शास्त्री ने पीली पट्टी पहनाकर कराई घर वापसी
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को मंच पर बुलाया। घर वापसी के लिए आए लोगों को शास्त्री जी ने आशीर्वाद स्वरूप पीली पट्टिका पहनाकर उनकी घर वापसी कराई। इनमें कुल 62 परिवार के लोग शामिल हैं। ये लगभग दो साल से मिशनरियों के संपर्क में आकर चर्च जाने लगे थे। इन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया था, लेकिन अब वे अपने मूल धर्म में वापस आ गए हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करने वालों को संबोधित किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.