बांद्रा पूर्व के कलानगर परिसर में किन्नरों का आतंक दिखा। वायरल वीडियो में दिखा कि, किन्नर सड़क पर सरेआम एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं और उसके पास के पैसे मोबाइल निकाल रहे हैं। यह आतंक लंबे काल से चल रहा है, इसके पहले स्थानीय लोगों की शिकायत पर पिछले वर्ष हिंदुस्थान पोस्ट ने भी इस संदर्भ में एक स्टिंग ऑपरेशन किया था। लेकिन कार्रवाई के नाम शून्य ही रह गया।
धारावी टी जंक्शन से कलानगर की ओर आने पर सड़क के दोनों किनारे मैंग्रोव की झाड़ियां हैं। यहां सायंकाल सात बजे के बाद किन्नर खड़े हो जाते हैं और यहां से महिलाओं का ही नहीं पुरुषों को भी पैदल चलना शर्मनाक हो जाता है। ऐसी ही एक घटना रविवार रात को हुई है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है, इसमें दो किन्नर एक व्यक्ति की सरेआम पिटाई कर रहे हैं।
वांद्रे येथील कला नगर जवळ तृतीयपंथीयांची दहशत#Kalanagar #Bandra #transgender #MumbaiPolice @MumbaiPolice #Trafficpolice pic.twitter.com/xicDGHq4Zh
— Hindusthan Post Marathi (@HindusthanPostM) February 20, 2023
पुलिस को नहीं मिली शिकायत
वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त करने के लिए जब धारावी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कांदलगांवकर से संपर्क किया गया तो, उन्होंने वीडियो रविवार देर रात का है, यह स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि, इस संदर्भ में कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की खोजबीन कर रही है। यहां नियमित रूप से पुलिस गश्त करती है, रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती थी, इसलिए अतिरिक्त सुरक्षा लगी थी। उसी समय यह घटना हुई होगी।