नैनीताल की कोतवाली पुलिस ने एक यू ट्यूब चैनल की महिला संचालक के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में आई शिकायत पर प्रारंभिक जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर हिन्दू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम, सनातन धर्म और भगवा ध्वज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए अपशब्दों व ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर अपमान किया गया है। इससे हिन्दू धर्म के मानने वालों को गहरी ठेस पहुंची है।
धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप
पत्र में इसे समाज में धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश बताया गया था। लिहाजा स्मृति नेगी पर उचित कानूनी कार्यवाही कर उसकी प्रोफाइल को बंद करवाने की मांग की गई थी। नगर कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि शिकायत पर प्रारंभिक जांच के उपरांत यूट्यूब संचालक स्मृति नेगी के उपरांत धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस में की गई थी शिकायत
उल्लेखनीय है कि विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैया जायसवाल एवं नगर मंत्री विवेक वर्मा तथा विश्वकेतु वैद्य आदि की ओर से कोतवाली पुलिस को गत दिवस तहरीर देकर कहा था कि यूट्यूब चैनल पर कोटद्वार निवासी स्मृति नेगी के द्वारा 15 फरवरी 2023 को एक आपत्तिजनक पोस्ट की गयी है।